वेयर आर यू फॉर्म का अर्थ - Where are You From Meaning in Hindi

Where are You From Meaning in Hindi

हैलो दोस्तों कैसे है आप, अगर आप Where Are You From का हिंदी Meaning जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है में यहां आपको इसके के बारे में सम्पूर्ण जानकारी व Meaning उदाहरण सहित बताऊंगा साथ ही में आपको Where Are You From सही Reply देना भी बताऊंगा तो इस Article को ध्यान से पूरा पढ़े


Where Are You From Meaning in Hindi

  • Where Are You From अंग्रेजी भाषा का वाक्य है जो 4 शब्दो से मिलकर बना है। (Where + Are + You + From)

  • इसका पहला शब्द है "WHEREजिसका मतलब होता है "कहां" दूसरा शब्द है "ARE" जो की एक क्रिया है तथा पर यहां इसका मतलब है "हैं" तीसरा शब्द है "YOU" जिसका मतलब है "तुम या आप" तथा चौथा शब्द है "FROM" जो की एक Preposition है तथा इसका मतलब होता है "से" 
  1. Where कहां
  2. Are हैं
  3. You आप
  4. From से

  • इस प्रकार सम्पूर्ण वाक्य Where Are You From का हिंदी में अर्थ होता है - "आप कहाँ से हैं" या "आप कहा पर रहते है"


Where Are You From Use in Hindi

  • Where Are You From का प्रयोग विशेष रूप से तब किया जाता है जब आप किसी से जानना चाहते है की वह कहा से है या वह किस स्थान पर रहता है अर्थात जब कोई अनजान व्यक्ति आपसे मिलता है तो यह जानने के लिए की वह कहा से आया है, वह कहा पर रहता है या उसका घर कहा है तो उस समय English में Where Are You From का प्रयोग किया जाता है। 

  • अक्सर इंस्टाग्राम या व्हाट्सअप चलाते समय अगर कोई अनजान व्यक्ति मिलता है तो उसका निवास स्थान जानने के लिए Where Are You From का प्रयोग किया जाता है।  

  • इस वाक्य का प्रयोग English में आम बोल-चाल की भाषा में किया जाता है। 

  • आजकल ज्यादातर समय इसका प्रयोग Social Media Platforms जैसे Instagram Facebook पर बहुत किया जाता है।  


Where Are You from Meaning Answer And Reply? 

  • जब कोई व्यक्ति आपका पता(जहा पर आप रहते है ) पूछने के लिए Where Are You From का Use करे तो आप Reply में जहा पर भी रहते हो उस स्थान का नाम "I Am From" के साथ बता सकते है।  

Example

  • अगर आप Delhi में रहते है और आपसे कोई पूछे Where Are You From या आप कहाँ से है तो आप Reply में "I Am From Delhi" या "मैं दिल्ली से हूँ" कहोगे। 


Difference Between Where Are You & Where Are You From

  • जब हम किसी दोस्त या अपने को पूछते हे की वह उस समय कहा पर है तो "Where Are You" का Use किया जाता है तथा जब हम किसी अनजान व्यक्ति से पूछते है की "वह कहा से है", "वह कहा पर रहता" तो "Where Are You From" का Use किया जाता है।  


Where Are You From Meaning in Marathi

  • इसका मराठी में अर्थ होता है - तुम्ही कुठून आहात

Where Are You From Meaning in Gujarati

  • इसका गुजराती में अर्थ होता है - તમે ક્યાંથી છો

Where Are You From Meaning in Bengali 

  • इसका बंगाली में अर्थ होता है - তুমি কোথা থেকে আসছো

Where Are You From Meaning in Telugu

  • इसका तेलुगु में अर्थ होता है - నువ్వు ఎక్కడ నుంచి వచ్చావు

Where Are You From Meaning in Tamil

  • इसका तमिल में अर्थ होता है - நீங்கள் எங்கிருந்து வருகிறீர்கள்


Synonyms words 

  • Where Are You From?आप कहाँ से हैं?
  • Where Are You Come From?आप कहाँ से आए हैं?
  • Where Do You Live?आप कहां रहते हैं?
  • Where Is Your Resident?आपका निवासी कहाँ है?


एक टिप्पणी भेजें