मुतासिर का हिन्दी में अर्थ - Mutasir Meaning in Hindi

mutasir meaning in hindi


मुतासिर (Mutasir) उर्दू भाषा का शब्द है जो की उर्दू में अरबी भाषा से आया है जिसका हिन्दी भाषा में अर्थ होता है "प्रभावित होना" तथा अंग्रेजी में इसे "Affected" और "Influence" कहा जाता है अर्थात जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की किसी कला अथवा विशेषता को देख प्रभावित होता है तो उर्दू भाषा में इसे मुतासिर (Mutasir) होना कहते है। 

परिभाषा -

किसी वस्तु/व्यक्ति/जीव से प्रभावित होना ही, मुतासिर होना कहलाता है।

Use of Mutasir in Hindi(मुतासिर का हिंदी में प्रयोग)

  • मुतासिर (Mutasir) एक सकारात्मक शब्द है जिसका प्रयोग बहुत से गानो तथा फिल्मो में किया गया है। जैसे -दिल तुमसे मुतासिर हुआ इसका। 
  • इसका प्रयोग किसी व्यक्ति प्रसंशा करने के रूप में भी किया जाता है। 
  • बहुत सी शायरियां में भी इसका प्रयोग किया गया है। जैसे - "मुतासिर हुआ कमबख्त दिल उस पहली मुलाकात पे... ख्वाबों में पेश होने लगे हैं अल्फाज जी हजूर आपके..."

Example(उदाहरण)

  • मैं मुतासिर वो मुतासिर हो गए अब 
  • ख़्वाब सारे महफ़िलों में खो गए अब
  • ग़म ज़्यादा तो नहीं हैं ज़िन्दगी में 
  • सहते-सहते दर्द-ए-दिल हम रो गए अब
  • काश उससे ही मिला दे अब ख़ुदा भी
  • याद उसको करते-करते सो गए अब
  • दूर दिल से जा रहा है हमसफ़र क्यों 
  • रूह से भी हम तो बाहर को गए अब


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें